बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल में लगा मीना मंच, बालिकाओं के प्रति सोच बदलने की अपील
भीमापार। क्षेत्र के बरहपार नसरतपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में मीना मंच के तहत अरमान माड्यूल से ‘मेरे बच्चे मेरे सपने’ विषयक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिका शिक्षा, बालिकाओं की समस्याओं, अभिभावकों के अपने और और बच्चों के सपनों को साकार करने में उनकी भूमिका और जिम्मेदारी आदि पर अध्यापकों और अभिभावकों में सीधे संवाद के जरिए विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बालिकाओं ने भी अपने विचार रखे। मीना मंच की सुगमकर्ता मीरा तिवारी द्वारा सभी अभिभावकों से बालिकाओं के प्रति अपनी सोच बदलने, बालिका शिक्षा, बाल विवाह, दहेज आदि के बाबत उनको जागरूक करने की अपील की गई। कार्यक्रम में अभिभावकों ने रुचिपूर्वक व उत्साहपूर्वक अपना योगदान दिया। इस मौके पर सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार, सुरेश कुमार, सत्यम बरनवाल, बिंदु लता, कंचन सिंह, प्रियम सिंह, प्रभाकर विश्वकर्मा, कलावती, कुसुम, शांति, मनोज, रेनू, सुदक्षिणा, रीमा, आशा, उषा आदि रहे। अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज यादव आदि रहे।