दो कॉलेजों में एसडीएम ने बांटे 236 छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन, की सदुपयोग की अपील





जखनियां। शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के मुड़ियारी स्थित किसान विधि महाविद्यालय व रामनगीना पीजी कॉलेज के छात्रों में स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस दौरान किसान महाविद्यालय में जहां कुल 121 छात्र-छात्राओं को तो रामनगीना पीजी कॉलेज में 115 बच्चों को निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिसे पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। प्रबंधक राम नगीना यादव ने कहा यह योजना गांव के पिछड़े युवाओं के लिए लाभकारी साबित होगी। इसके जरिए बच्चों को तमाम प्रकार की जानकारियां हासिल करने में आसानी होगी। बच्चे इस उपकरण का प्रयोग अपने विषय व पाठ्यक्रम की जानकारी हासिल करने में कर सकते हैं। कहा कि समाज के बड़े हो या समाज के अंतिम पायदान के छात्र हों, सभी के लिए ये बेहतर साबित होने वाला है। जिसके माध्यम से समाज के सभी क्षेत्र की जानकारियां, पाठ्यक्रम, पठन पाठन, सारक्षता आदि की जानकारियां ली जा सकती हैं। इस मौके पर प्राचार्य डॉ हीरालाल, डॉ दिनेश लाल, डॉ अशोक यादव, मंगला, मारकंडे यादव, कैलाश, सुभाष, विजय प्रकाश कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूबीआई के बकाएदारों संग शाखा प्रबंधक ने की बैठक, कर्जे की माफी का बताया ये उपाय
भाजपा नेता ने स्नातक के छात्र-छात्राओं में वितरित किया स्मार्टफोन, साइबर अपराध से किया सावधान >>