तीन दिन के अंदर दूसरी बार गाजीपुर आ रहे मनोज सिन्हा, प्रशासन ने जारी किया 5 दिवसीय प्रोटोकॉल





गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार व एक माह के अंदर तीसरी बार गाजीपुर आ रहे हैं। शनिवार को उनका आगमन होगा और वो अगले 5 दिनों तक गाजीपुर जनपद में रहेंगे। उनके आगमन के लिए जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल जारी कर दिया है। 5 नवंबर की रात 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से वो सड़क मार्ग से रवाना होंगे और गाजीपुर नगर के सिकंदरपुर स्थित आवास पर रात साढ़े 9 बजे पहुंचेंगे। वहां रात्रि विश्राम के बाद रविवार की सुबह 9 बजे सड़क मार्ग से अपने मुहम्मदाबाद के मोहनपुरा आवास रवाना हो जाएंगे। वहां से पुनः शाम 6 बजे गाजीपुर के आवास पर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगली सुबह पुनः 9 बजे रवाना होंगे और 8 नवंबर तक रोजाना इसी रूटीन के अनुसार गाजीपुर से मुहम्मदाबाद आवागमन करेंगे। 9 नवंबर को सिकंदरपुर स्थित आवास से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि उनके मोहनपुरा स्थित आवास पर श्रीमद् भागवत् कथा का आयोजन हो रहा है। उसमें हिस्सा लेने के लिए ही एलजी आ रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण सुदामा महाविद्यालय में एसडीएम ने 247 छात्र-छात्राओं में वितरित किया स्मार्टफोन, बताए लाभ
फर्जी अस्पतालों के बाद अब झोलाछाप पशु चिकित्सकों पर कार्यवाही की तैयारी, मिल रही कई शिकायतें >>