फर्जी अस्पतालों के बाद अब झोलाछाप पशु चिकित्सकों पर कार्यवाही की तैयारी, मिल रही कई शिकायतें





खानपुर। क्षेत्र में इन दिनों पशुओं की इलाज के नाम पर पशुपालकों का आर्थिक शोषण करने वाले फर्जी चिकित्सकों पर पशुपालन विभाग कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है। लंपी संक्रमित पशुओं की जांच पड़ताल के लिए निकले सीवीओ डॉ एसके रावत को पशुपालकों से इन फर्जी डॉक्टरों के विषय में भारी शिकायतें मिली। सैदपुर के प्रभारी उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील शुक्ला ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में अप्रशिक्षित और फर्जी पशु चिकित्सक घूम रहे हैं, जो पशुपालकों को पशुओं की बीमारी से भ्रमित कर इलाज के नाम पर आर्थिक शोषण करते हैं। सभी पशु चिकित्सकों से कहा गया है कि वो अपने क्षेत्र में ऐसे फर्जी और अनाधिकृत झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर विभाग को सूचित करें। ऐसे डॉक्टर जो पशुपालकों को वैधानिक इलाज उपलब्ध नहीं कराते और बीमारियों के नाम पर अफवाह फैलाते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तीन दिन के अंदर दूसरी बार गाजीपुर आ रहे मनोज सिन्हा, प्रशासन ने जारी किया 5 दिवसीय प्रोटोकॉल
सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, एसडीएम ने सुनी फरियाद >>