बीडीओ ने छात्रों में बांटे स्मार्टफोन, दोधारी तलवार बताकर की अपील





बहरियाबाद। युवाओं को तकनीकी कुशल, स्वरोजगार उन्मुख, स्वावलंबी, आत्मनिर्भर प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को स्थानीय कस्बा स्थित सुभाष विद्या मंदिर महाविद्यालय में किया गया। इस दौरान बीए तृतीय वर्ष के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन वितरित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा ने कहा कि आज का युग तकनीकी युग है। कम समय में हर प्रकार की जानकारी पलक झपकते ही हमें स्मार्टफोन से मिल जाती है। कहा कि ये स्मार्टफोन दोधारी तलवार है। इसलिए आप इसका सदैव सदुपयोग करें। इस मौके पर प्रबंधक आशीष सहाय, अजय सहाय, डॉ राजेश यादव, डॉ संपूर्णानंद यादव, डॉ उपेंद्र राम, विपिन दुबे, विनोद यादव, दीपक यादव, मनोज सिंह, विजय मिश्रा आदि रहे। संचालन नेसार अहमद फैज व आभार उप प्राचार्य डा. देवेन्द्र पाण्डे ने व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डेंगू हो जाए तो बिना घबराए इन पांच मंत्रों से करें डेंगू पर वार, जानलेवा नहीं बनेगा डेंगू
देवउठनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने कराया तुलसी-शालीग्राम का विवाह, आज से शुरू हो जाएंगे सभी मांगलिक कार्य >>