आधी रात में घर के बाहर टहल रहे युवक की कुछ देर बाद मीलों दूर पटरियों पर मिली लाश, मचा कोहराम





सादात। थानाक्षेत्र के सवास गांव के पास बीती रात वाराणसी से मऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त न होने पर शव को लेकर थाने आ गई। इस बीच युवक की खोजबीन को पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त शादियाबाद के जबरापार निवासी कृपाकांत 20 के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सादात के सवास गांव के पास किलोमीटर संख्या 111/02 के पास एक युवक का शव पाया गया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शिनाख्त न हो पाने पर शव को लेकर थाने चली आयी। इसी बीच मीरजापुर में बतौर सफाईकर्मी तैनात शादियाबाद के जबरापार निवासी कैलाश प्रसाद आदि थाने पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने पुत्र कृपाकांत के रूप में की। बताया कि आधी रात में वो घर के बाहर टहल रहा था तो लोगों के पूछने पर सिर में दर्द होने की बात कही। वो वहां से सवास तक कैसे पहुंच गया, ये किसी को पता नहीं है। घटना के बाबत वाराणसी से मऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी के पायलट ने सादात रेलवे स्टेशन पर मेमो देकर बताया कि एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। उससे टकराकर झटका लगने के कारण प्रेशर पाइप फट गया और मालगाड़ी करीब 15 मिनट तक वहीं रूकी रही। बाद में खराबी दूर कर ट्रेन आगे ले जाया गया। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नम्बर पर था और मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र था। हादसे के बाद मृतक की मां किरन देवी समेत बड़े भाई कृष्णकांत, छोटे भाई कौशलकांत आदि का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निकाय चुनाव के बाबत भाजपा की हुई बैठक, प्रत्याशियों को एकमत होकर जिताने की अपील
महामंडलेश्वर ने किया श्रीमद् भागवत कथा का समापन, बहाई ज्ञान की गंगा >>