चार दिवसीय महापर्व को लेकर जोरों पर चल रही तैयारियां, सफाई कार्य के साथ हो रहा प्रकाश का इंतजाम





जखनियां। सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। गांव के तालाबों, पोखरों समेत मंगई नदी किनारे चौजा खास, रेवरिया आदि स्थानों पर छठ पूजन के लिए वेदी बनाने का कार्य लोग कर रहे हैं। चार दिनों के इस महापर्व की इलाके में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं और अपने अंतिम चरण में हैं। स्थानीय कस्बा के ग्राम प्रधान नंदू गुप्ता निजी मजदूरों के साथ अमृत सरोवर, शिवमंदिर पोखरा, कोतवाली के सामने सेठ का सरोवर आदि स्थानों की सफाई कराकर मिट्टी की वेदी बनवा रहे हैं। बताया कि इसके अलावा प्रकाश भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं क्षेत्र के बारोडीह, भुडकुडा, बुढानपुर, पदुमपुर, ऐमावंशी, जलालपुर धनी आदि गांवों में वेदियां बनाई जा रही हैं। बाजारों में छठ के दौरान बिकने वाले फलों की दुकानें भी सजने लगी हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुर्गा पूजा समिति ने कराया लकी ड्रॉ, प्रथम 3 विजेता को मिले शानदार ईनाम, टॉप 100 को भी मिला पुरस्कार
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ओवरटेक करने में बाइक को रौंदा, दवा लेकर आ रहे चाची-भतीजे की मौत के बाद मचा कोहराम >>