गोवर्धन पूजा पर हुआ बिरहा दंगल का आयोजन, बिहार व यूपी के गायकों के बीच पूरी रात हुआ मुकाबला





दिलदारनगर। क्षेत्र के फूली गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंगलवार की रात गोवर्धन पूजा के मौके पर बिरहा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें गायक धर्मेंद्र सोलंकी देवरिया व गायिका मीरा मूर्ति बक्सर बिहार के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन सर्वानंद सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि पत्रकार इंद्रासन यादव व सपा के विस अध्यक्ष अनिल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके पश्चात कलाकार मीरा मूर्ति ने देवी वंदना गाकर कार्यक्रम शुरू किया। जिसके बाद धर्मेंद्र सोलंकी ने देवी स्तुति और सामाजिक गीत गाकर अपना लोहा मनवाया। दोनों ही गायकों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसे सुनने के लिए भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता के साथ दूरदराज से आए हुए लोग सारी रात डटे रहे। दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंधक सिराज सिंह यादव ने अतिथियों और कलाकारों का साफा बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर उप प्रबंधक प्रमोद यादव, कोषाध्यक्ष काशीनाथ यादव, मेला प्रभारी वीरेंद्र सिंह, सांस्कृतिक मंत्री वीरेंद्र यादव, अंकित यादव आदि रहे। संचालन हरिशंकर राय व हेमंत राजभर ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियां देख अतिथि हुए मुग्ध
राज्य तीरंदाजी के इंडियन राउंड में चैंपियन बना गाजीपुर, 7 स्वर्ण सहित आए कुल 14 मेडल, 4 खिलाड़ी नेशनल्स में चयनित >>