राज्य तीरंदाजी के इंडियन राउंड में चैंपियन बना गाजीपुर, 7 स्वर्ण सहित आए कुल 14 मेडल, 4 खिलाड़ी नेशनल्स में चयनित





गाजीपुर। कानपुर के चौबेपुर तात्यागंज में 20 से 22 अक्टूबर तक आयोजित 10वें राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में गाजीपुर के तीरंदाजों ने इंडियन राउंड में जिले का लोहा मनवाया और चैंपियन का खिताब हासिल किया। इंडियन राउंड इवेंट में शैलेंद्र, आदित्य, ताबिश व आदिल ख़ान ने मेडल जीते। रैंकिंग राउंड में 40 मीटर दूरी पर ताबिश ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं 30 मीटर में आदिल खान ने रजत पदक जीता। ओवरऑल कैटेगरी में ताबिश ने स्वर्ण पदक जीता। कुल 7 स्वर्ण, 4 रजत व 3 कांस्य जीतकर गाजीपुर इंडियन राउंड में पूरे प्रदेश में चैंपियन बना। ओलंपिक राउंड इवेंट में शैलेंद्र कुमार ने रजत पदक जीता। रिकर्व इवेंट में ओवरऑल रैंकिंग के बालक स्पर्धा में रोहित कुमार ने रजत व भावना ने बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। ओलंपिक राउंड इवेंट में रोहित कुमार को रजत पदक तथा आशीष तिवारी को कांस्य पदक मिला। बालिका वर्ग के ओलंपिक राउंड में भावना सिंह को स्वर्ण पदक हासिल हुआ। युगल टीम स्पर्धा में रोहित और भावना की जोड़ी को स्वर्ण पदक मिला। इसके अलावा रिजर्व टीम इवेंट में आशीष, शिवम, राकेश व सौरभ को कांस्य पदक मिला। कंपाउंड इवेंट स्पर्धा में एकमात्र खिलाड़ी अरमान कुरैशी को कांस्य पदक मिला। वहीं टीम स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त हुआ, जिसमें विकास, सर्वानंद अवनीश तथा अजित रहे। कुल 7 स्वर्ण, 4 रजत व 3 कांस्य जीतकर गाजीपुर इंडियन राउंड में पूरे प्रदेश में चैंपियन बना। इस प्रतियोगिता के बाद रोहित, भावना, आदिल व ताबिश का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। जिसके बाद मुख्य कोच सतीश दुबे व जिला तीरंदाजी संघ के सचिव नंदू दुबे ने खिलाड़ियों को बधाई दी। इस दौरान टीम मैनेजर व कोच चंद्र प्रकाश, रोहित सिंह तथा प्रमोद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोवर्धन पूजा पर हुआ बिरहा दंगल का आयोजन, बिहार व यूपी के गायकों के बीच पूरी रात हुआ मुकाबला
माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस कार्यालय में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, इस दिन प्रयागराज के बोर्ड ऑफिस का घेराव करेंगे शिक्षक >>