दीपावली के पूर्व स्कूल में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, 3 समूहों से 9 बच्चों ने मारी बाजी





गाजीपुर। क्षेत्र के जगदीशपुरम स्थित एमजेआरपी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइमरी ग्रुप में कक्षा 3 से 5, जूनियर ग्रुप में 6 से 8 और सीनियर ग्रुप में 9 से 10वीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतियोगिता में स्कूल के कला शिक्षक राजीव गुप्ता, अनिल कुशवाहा व धनलक्ष्मी वर्मा के निर्देशन में बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने रंगोलियों में आजादी का अमृत महोत्सव, अमर जवान शहीद, स्टॉप रेप, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि को उकेरा था, जो मुख्य आर्कषण का केंद्र रही। प्रतियोगिता में सभी समूहों में टॉप 3 विजेता चुने गए। निर्णायक मण्डल में विद्यालय की सहप्रबंधक संध्या कुशवाहा, महजबीन बानों व सरस्वती सिंह रहीं। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा, उपप्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय, हरि कुशवाहा, राज नारायण कुशवाहा, अनुपमा वर्मा, दिनकर सिंह, भागवत कुशवाहा, संजीव अग्रहरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 7वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर सिधौना में आयुष मंत्रालय ने कराया आयोजन, आयुष राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन
बालिकाओं संग हिंसक घटनाओं के बाबत पीडीडीयू डिग्री कॉलेज में हुआ जागरूकता कार्यक्रम, सीओ ने किया जागरूक >>