21 टीबी मरीजों को जिपं अध्यक्ष ने लिया गोद, पोषण सामग्री के साथ बांटी मिठाईयां





ग़ाज़ीपुर। प्रधानमंत्री मोदी के 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने की कवायद के बीच जिपं अध्यक्ष सपना सिंह ने टीबी रोग के 21 मरीजों को गोद लिया है। गोद लेने के बाद उन्होंने सभी 21 मरीजों में पोषण सामग्री वितरित करने के साथ ही उनमें दीपावली पर्व पर मिठाई वितरित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान प्रधानमंत्री का सपना है। कहा कि अगर हमारे जनपद में सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा और हमारे जनप्रतिनिधि इस महाभियान में अपनी सहभागिता निभाते रहें तो हम 2024 तक ही गाजीपुर को टीबी मुक्त करने में सफल हो जाएंगे। कहा कि इसी कोशिश के साथ आज मरीजों को गोद लिया गया है। लोगों से अपील किया कि वो टीबी रोगियों को खुद के बीच का महसूस कराएं। उनके साथ भेदभाव न करें। कहा कि इसी वजह से उनमें मिठाईयां आदि का वितरण भी किया गया है। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश सिंह ने बताया कि जनवरी 2022 से अब तक कुल 2837 क्षय रोग के मरीज मिले हैं। राज्य द्वारा जनवरी 2022 से दिसम्बर तक गाजीपुर में टीबी मरीजों को खोजने का लक्ष्य 5 हजार का है। जिनमें कुल अब तक 1108 मरीजों को गोद लिया जा चुका है। इस मौके पर पंकज सिंह, डीटीओ डॉ मनोज सिंह, अनुराग कुमार पांडे, सुनील कुमार वर्मा, वेंकटेश प्रसाद शर्मा, संजय सिंह यादव, श्वेताभ गौतम, रविप्रकाश सिंह, शुभम दुबे, अरविन्द कुमार, अमन आर्या, अश्विनी कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लंका से अयोध्या पहुंचे श्रीराम, अयोध्यावासियों ने डांडिया खेलकर किया स्वागत, आरएन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली झांकी
कन्हईपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने मनाई दीवाली, बच्चों में बांटे गए पटाखे >>