अरे! सरकारी स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता के नाम पर प्रति शिक्षक हो रही 600 रूपए की वसूली, बीईओ ने झाड़ा पल्ला
सादात। स्कूलों में खेल प्रतिभाएं तलाशने की गरज से न्याय पंचायत से लगायत प्रदेश स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी दिनों सादात के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में होने वाले ब्लाक स्तरीय खेलकूद रैली के नाम पर शिक्षा क्षेत्र के समस्त 146 परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत कुल 624 शिक्षक-शिक्षिकाओं से 600 रुपये की दर से अवैध वसूली की जा रही है। नाम न छापने की शर्त पर शिक्षकों ने बताया कि बीआरसी कार्यालय स्टाफ द्वारा कहा जा रहा है कि इसमें से आधा पैसा ब्लाक पर और शेष पैसा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय को भेजा जाएगा। देखा जाय तो हो रही वसूली के हिसाब से 624 शिक्षकों से कुल 3 लाख 74 हजार 400 रूपये प्राप्त होगा, जिसमें से कार्यालय के दावे के अनुसार, आधा पैसा यानी 1 लाख 87 हजार 200 रुपये बीएसए कार्यालय को भेजा जाएगा। जबकि शासन द्वारा क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन पर खर्च करने के लिए विभाग को धन आवंटित होता है। जब इस बारे में बीईओ मनीष कुमार पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी स्पष्ट बताने की बजाय कुछ नहीं मालूम होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। वहीं शिक्षकों में इस वसूली को लेकर आक्रोश व्याप्त है।