दीपावली के पूर्व एसडीएम ने चलाया अभियान, खोआ मंडी में कई दुकानों पर छापेमारी, 4 का लिया नमूना, हड़कंप
सैदपुर। दीपावली से पहले शुक्रवार को मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ सैदपुर में जांच अभियान चलाया गया। नगर स्थित खोवा मंडी व मिठाई के दुकानों पर एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता खाद्य विभाग व पुलिस टीम के साथ पहुंचे और नमूना लिया। टीम द्वारा खोवा के दो दुकानदारों व मिठाई के दो दुकानों से नमूना लिया गया। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह की टीम सैदपुर नगर स्थित खोवा मंडी में पहुंची। जांच टीम के खोवा मंडी में पहुंचने की सूचना मिलते ही, खोवा व्यापारियों में खलबली मच गई। कई आढ़तिये जांच के डर से अपनी दुकान बंद कर मंडी से गायब हो गए। जांच के दौरान टीम ने खोवा व्यापारियों के यहां से दो संदिग्ध खोवे का सैंपल लिया। टीम ने खोवा व्यापारियों से आगे भी ऐसी ही जांच का हवाला देते हुए मिलावट के खिलाफ सख्त हिदायत दिया। कहा कि अगर किसी व्यापारी के पास से नकली खोवा बरामद हुआ, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां से टीम नगर और क्षेत्र स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों पर भी छापेमारी कर सैंपल इकट्ठा किया। सैंपलिंग की हवा उड़ते ही कई मिठाई के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर गायब हो गए। जिस पर अगली बार उन दुकानों पर औचक छापेमारी की बात कही। इस दौरान सैदपुर नगर सहित औरैया, पियरी, देवकली, पहाड़पुर, सिधौना आदि स्थानों पर स्थित बड़े मिठाई के दुकानदारों के यहां अभियान चलाया गया। मिठाई के चार दुकानों से नमूना लिया गया। हिदायत दी गई कि किसी भी स्थिति में दुकानदार नकली मिलावटी पदार्थों से मिठाइयां ना बनाएं। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवधेश कुमार, एसपी यादव, वीरेंद्र यादव, गोपाल चंद्र वर्मा, चौकी इंचार्ज पवन कुमार आदि रहे।