न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बरहपार नसरतपुर ने जीते सबसे ज्यादा मेडल, दौड़ में शगुन ने मारी बाजी
भीमापार। क्षेत्र के मई स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां सर्वाधिक मेडल जीतकर कम्पोजिट विद्यालय बरहपार नसरतपुर अव्वल रहा। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ सादात के ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार कश्यप ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में समीर रावत, 100 मीटर में अमन, 200 मीटर में समीर रावत, लम्बी कूद में नीरज राजभर, ऊँची कूद में अमन कश्यप, खो-खो में बरहपार नसरतपुर, कबड्डी में बरहपार नसरतपुर, उच्च प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में सचिन, 200 मीटर में अखिल, 400 मीटर में नीरज, 600 मीटर में विनय, लंबी कूद में हिमांशु, ऊंची कूद में नीरज, कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय मई, खो-खो में बरहपार नसरतपुर, एकांकी में बरहपार नसरतपुर, बालिका वर्ग 100, 200 व 400 मीटर दौड़ में शगुन, लंबी कूद में सोनम रावत, कबड्डी, खो-खो और एकांकी में बरहपार नसरतपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया। सर्वाधिक मेडल जीतने वाले विद्यालयों मे कम्पोजिट विद्यालय बरहपार नसरतपुर रहा। शिक्षक संकुल सुरजीत सिंह सिंह ने बताया कि न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करेंगे, जो इसी माह के अंतिम सप्ताह में होगी। इस मौके पर पंकज कुमार यादव, रामदरश, अशोक कुमार कश्यप, मीरा तिवारी, अवधेश कुमार यादव, हरी यादव, रत्नेश पान्डेय, कमलेश कुमार आदि रहे।