बैंक मैनेजर की हत्या के बाद जेल से आया बाहर, मुकदमा लड़ने के लिए बैंक मित्र को लूट लिया, दो अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार
दुल्लहपुर। थानाक्षेत्र के नायकडीह में बीते दिनों बैंक मित्र संग हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया और इस मामले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटी गई एक लाख से अधिक की रकम भी बरामद की। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। बीते दिनों नायकडीह बाजार में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने तमंचे की नोक पर एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट की थी। जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में थी। इस बीच क्राइम ब्रांच व दुल्लहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने छपरी नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अपना नाम विकास गोंड पुत्र लक्षन गोंड निवासी भीखमपुर मरदह व विकास राजभर पुत्र अमेरिका राजभर निवासी मिर्जापुर रानीपुर मऊ बताया। उनके पास से .32 बोर की अवैध पिस्टल, अवैध देशी तमंचा समेत लूटी गई रकम में से 1 लाख 9 हजार 830 रूपया, घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटे गए दस्तावेज बरामद हुए। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि 2021 में मुख्य आरोपी विकास गोंड ने बताया कि उसने अपने साथियों संग मिलकर वाराणसी के फूलपुर में एक बैंक मैनेजर से 60 लाख रूपया लूटा और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस मामले में वो बीते 15 माह तक जेल में रहा। बताया कि अभी एक माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था और उसे मुकदमा लड़ने के लिए रूपए की जरूरत थी। जिसके बाद उसने अपने साथी विकास राजभर के साथ मिलकर नायकडीह के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक को लूटा था। वहीं पूछताछ में विकास राजभर ने भी बताया कि वो भी 2021 में मऊ के चिरैयाकोट में एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 1.70 लाख रूपए लूटे थे और उस मामले में वो जेल में था। वो भी कुछ दिनों पूर्व ही छूटकर बाहर आया था। घटना के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बदमाशों पर कई जनपदों में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और वो बड़े अपराधी हैं। टीम में एसओ शैलेश कुमार मिश्र समेत एसआई सुरेन्द्र दूबे, स्वाट टीम के एसआई सुनील तिवारी आदि रहे।