स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरू हुआ शौचालय का निर्माण कार्य





सैदपुर। नगर स्थित प्राचीन बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर पर शौचालय का निर्माण कार्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को शुरू हो गया। शौचालय बन जाने पर त्योहारों के समय, मांगलिक व धार्मिक कार्यक्रमों में आने वाले लोगों को सहूलियत होगी। बता दें कि बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। लगन के समय प्रतिदिन चार-पांच शादिया भी होती हैं। साथ ही धार्मिक त्योहारों पर काफी भीड़ होती है। मंदिर पर शौचालय निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी। एक-दो बार महिलाओं ने प्रदर्शन कर शौचालय निर्माण की मांग को दोहराया था। सभासद बृजेश जायसवाल ने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास कराया था। ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि छह सीट का शौचालय बनना है। तीन महिला व तीन पुरुष है। बताया कि शौचालय का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो इसलिए कार्यस्थल का निरीक्षण भी बीच-बीच में होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निःसंतान दंपतियों के लिए हुआ निःशुल्क कैंप का आयोजन, चिकित्सक ने दिया परामर्श
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पहुंची गाजीपुर, वर्ग में महिलाओं को दिया प्रशिक्षण >>