फिल्मी अंदाज में हुई दुस्साहसिक लूट के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, ग्राहक सेवा केंद्र व व्यापारियों में डर का माहौल





दुल्लहपुर। थानाक्षेत्र के नायकडीह बाजार में दुस्साहसिक ढंग से फिल्मी अंदाज में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से करीब सवा दो लाख लूटने वाले बदमाशों का दूसरे दिन भी कुछ सुराग नहीं लग सका। जिसके चलते लोगों में भय के साथ ही रोष का माहौल भी है। उन्होंने पुलिस से तत्काल खुलासे की मांग की है। गुरूवार की दोपहर साढ़े 12 बजे बाइक से दो नकाबपोश बदमाश नायकडीह बाजार पहुंचे। वहां कमलेश कुशवाहा एक मकान के दूसरे तल पर एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। बाजार में पहुंचने के बाद एक बदमाश दूसरे तल पर दरवाजे के बाद तमंचा लेकर खड़ा हो गया। वहीं दूसरा बदमाश अंदर घुसा और हवाई फायर करते हुए संचालक पर तमंचा तान दिया। इसके बाद उसके पास मौजूद 2 लाख 27 हजार रूपए लूट लिए। जब तक लोग कुछ समझ पाते, वो तमंचा लहराते हुए जलालाबाद की तरफ फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने कई स्थानों पर नाकेबंदी भी कराई, लेकिन लूट के तत्काल बाद कभी न पकड़ आने की तर्ज पर लुटेरे नहीं पकड़े जा सके। इधर सूचना के बाद मौके पर सीओ रविंद्र वर्मा भी पहुंचे और मुआयना किया। इधर बीच बाजार में दिनदहाड़े मकान के दूसरे तल पर चढ़कर इस तरह की घटना को अंजाम देने के बाद जहां ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों में भय व्याप्त हो गया है, वहीं व्यापारी भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : दो ब्लॉककर्मी हुए सेवानिवृत्त, समारोह आयोजित कर दी गई भावभीनी विदाई
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के तीसरे दिन हुआ प्रहलाद प्रसंग का वाचन, माताओं को दी सीख >>