दूसरे दिन भी जारी रही एसडीएम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, निजी अस्पताल को किया सीज, छापेमारी के पूर्व ही चुनिंदा अस्पतालों को मिल जा रही जानकारी





सैदपुर। उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता की ताबड़तोड़ कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरे दिन भी उन्होंने औड़िहार स्थित निजी अस्पताल को सीज कर दिया। एसडीएम ओपी गुप्ता अधीक्षक एसके सिंह को लेकर औड़िहार पहुंचे। वहां न्यू लीलावती अस्पताल की जांच की। वहां अस्पताल के रजिस्ट्रेशन पेपर आदि जांचे। इस दौरान कागजों में तो कमी नहीं मिली, लेकिन पंजीकरण के दौरान दिए गए चिकित्सक मौके पर मौजूद नहीं मिले। वहां दो मरीज भर्ती थे, उन्हें एम्बुलेंस से सैदपुर सीएचसी भेजा गया। ऑपरेशन थियेटर देखने गए तो पता चला कि वहां हुई घटना के कारण काफी पहले ही ऑपरेशन थियेटर वहां बन्द किये जा चुके थे। मौजूद मिली नर्सों से पूछताछ की। इसके पश्चात चिकित्सकों के न मौजूद रहने के कारण अस्पताल को सीज कर दिया गया। एसडीएम की लगातार हो रही कार्रवाई के बाद निजी अस्पताल संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है। एसडीएम ने बताया कि मंगलवार को सीज किये गए अस्पताल प्रबन्धक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है, वहीं बुधवार को सीज किये गए अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ये कार्रवाई की जा रही है। ये अभियान लगातार चलेगा। बता दें कि बुधवार को उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त सबसे पहले कोतवाली के बगल में स्थित सौरभ हॉस्पिटल पर पहुंचे। वहां अस्पताल प्रबंधन को पहले ही छापेमारी की सूचना मिल गयी थी, जिसके चलते अस्पताल संचालक अस्पताल को बंद कर फरार हो गया था। मुख्य गेट को अंदर से बंद कर लिया गया था। जिसे एसडीएम खुलवाते रह गए लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद एसडीएम को लेकर अधीक्षक औड़िहार चले गए। जबकि ये कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय थी और इसकी जानकारी सिर्फ उपजिलाधिकारी व अधीक्षक को थी। इसके बावजूद अस्पताल संचालक अस्पताल बन्द कर फरार हो गया था। वहीं औड़िहार में भी जब एसडीएम व अधीक्षक पहुंचे तो वहां भी लीलावती अस्पताल के बगल में मौजूद निजी अस्पताल को बंद कर संचालक फरार हो गया था। ऐसे में लोगों में इस बात की चर्चा है कि आखिर सौरभ हॉस्पिटल समेत दूसरे अस्पताल को छापेमारी की सूचना कैसे मिली?



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करवाचौथ पर्व के मौके पर 2 साल बाद गुलजार हुए बाजार, लगी खरीदारों की भीड़
कक्षा 6 की छात्रा को बहन के घर ले जाने को कहकर लेकर फरार हुआ मनबढ़, थाने में तहरीर >>