करवाचौथ पर्व के मौके पर 2 साल बाद गुलजार हुए बाजार, लगी खरीदारों की भीड़





सैदपुर। पतियों की दीर्घायु के लिए रखे जाने वाले व्रत करवाचौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिख रहा है। नगर के बाजारों में करवाचौथ के सामान चलनी, मिट्टी के बर्तन, कथा पुस्तक, फल आदि की दुकानें सज गई हैं। जेवरों व कपड़ों के दुकानों में भी खासी भीड़ उमड़ी। व्यवसायी आशीष लोहिया ने बताया कि कोरोना के चलते गत वर्ष व्यापार मंदा था लेकिन इस साल अच्छी भीड़ है। कहा कि पिछले साल काफी कम बिक्री हुई थी, लेकिन इस साल लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चुनाव हारने के बावजूद सुभाष पासी के दिल में बसती है सैदपुर की जनता, मुंबई में मृत गरीब की विमान से मंगवाई लाश
दूसरे दिन भी जारी रही एसडीएम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, निजी अस्पताल को किया सीज, छापेमारी के पूर्व ही चुनिंदा अस्पतालों को मिल जा रही जानकारी >>