शताब्दी न्यूज इफेक्ट : 4 माह से जले ट्रांसफॉर्मर को खबर के बाद हरकत में आए जेई ने बदलवाया, कभी कहा था कि ‘ये मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है‘





दुल्लहपुर। जनहित के कार्य कभी भी बाधित न हों, आमजन को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है। हर विभाग के अधिकारियों को आए दिन सख्त निर्देश दिया जाता है लेकिन कई अधिकारी व कर्मचारी ऐसे हैं, जो बिना किसी बाहरी दबाव के काम तक नहीं करना चाहते। मामला दुल्लहपुर के धामूपुर ददरा का है। गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बीते 4 माह से ट्रांसफॉर्मर जला था। शताब्दी न्यूज द्वारा खबर को बीते 6 अक्टूबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिसके बाद तत्काल विभाग हरकत में आया और आखिरकार स्कूल के पास पुनः ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। बता दें कि 4 माह पूर्व आए तूफान में ट्रांसफार्मर जल गया था। तभी से संबंधित क्षेत्रों में अंधेरा था। ग्रामीणों समेत स्थानीय समाजसेवी अनिकेत चौहान व स्कूल के प्रधानाचार्य ने कई बार इस बाबत संबंधित जेई से फरियाद करने के साथ ही पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को ट्वीट भी किया। हमेशा सभी के ट्वीट पर संज्ञान लेने वाले विभाग ने भी इसका संज्ञान नहीं लिया। अनिकेत ने बताया कि पूर्व में जेई को फोन करने पर कहते थे कि ये मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है। बाद में कहा कि लोन पर ले लीजिए। इसके बाद 6 अक्टूबर को अनिकेत के प्रयास पर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिसके बाद अब तक टालमटोल करने वाले जेई खुद हरकत में आए और बुधवार को ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया। ग्रामीणों ने आभार जताया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गंगा-गोमती के संगम पर पूर्व मुख्यमंत्री को दी गई श्रद्धांजलि
टीबी मरीजों का मददगार बन रहा है सपोर्ट हब, जिले में छह स्थानों पर हब के जरिये टीबी चैंपियन कर रहे हैं मदद >>