सैदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महिला एसआई ने लाखों के मवेशियों की चोरी करने वाले चोरों को दौड़ाकर दबोचा





सैदपुर। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने गांवों से मवेशियों की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। बहदगांव बुढ़ौली में सूचना के बाद महिला उपनिरीक्षक ऋतु व हैदर अली मय फोर्स पहुंचे। वहां चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक पिकअप भागने लगी, जिसके बाद उन्होंने दौड़ाकर पकड़ लिया।उसमें से दो शातिर चोर मिले, उन्होंने अपना नाम रियाज खान पुत्र अब्दुल समद निवासी मकबूल आलम रोड वाराणसी व शिवप्रसाद सोनकर पुत्र गोपाल निवासी लखमीपुर पहाड़पुर बताया। पिकअप में से दो गोवंश समेत दो भैंस बरामद हुईं। जिसके बाद दोनो को जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले में शामिल सगे भाई सद्दाम व राजू कुरैशी पुत्र कतवारू निवासी पहाड़पुर फरार चल रहे हैं। कोतवाल विमलेश मौर्य ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है। बता दें कि पकड़े गए चोर रात के अंधेरे में लोगों के घरों के बाहर बंधी लाखों कीमत की दुधारू भैंसों को खोल ले जाते थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सफेद बालू व तीसरे दर्जे की ईंट से बिना नींव की बाउंड्री बनवा रहा था ठेकेदार, ईओ ने चलवा दिया बुलडोजर, मचा हड़कंप
लालसा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने चलाई नन्हीं कूंची, उकेरा मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का जीवनवृत्त >>