सैदपुर : पशु अस्पताल से नदारद रहते हैं चिकित्सक, इलाज न मिलने से तड़पते हुए कई बार चली जाती है मवेशी की जान
सैदपुर। नगर के पशु अस्पताल में चिकित्सक के समय से अस्पताल पर न आने से पशुओं का बुरा हाल हो जाता है। ब्लॉक परिसर में पशु अस्पताल है। जहां चिकित्सक डॉ सुनील शुक्ला समेत एक फार्मासिस्ट मुन्ना व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी शीला तैनात हैं। गुरुवार की दोपहर 1 बजे केंद्र से चिकित्सक मौके से नदारद थे। शीला मौजूद थी और फार्मासिस्ट छुट्टी पर थे। शीला ने बताया कि डॉक्टर किसी गांव में जानवर का इलाज करने गए हैं। जबकि वहां अपनी छटपटा रही बकरी को लेकर पहुंची मुड़ियार की गीता व सरैयां के रघुवर यादव ने बताया कि वो एक घण्टे से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक चिकित्सक नहीं आए। रघुवर ने बताया कि यहां पर सिर्फ आज की नहीं, बल्कि हमेशा की यही हालत है। डॉक्टर बहुत कम आते हैं, कभी मिलते हैं तो कभी नहीं मिलते। जिसके चलते पशुओं को काफी परेशानी होती है। कई बार तो समय से इलाज न मिलने के बाद उनकी मौत तक हो जाती है। लेकिन चिकित्सक के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। जानवर होने के नाते उनकी मौत से अधिकारियों को भी कोई फर्क नहीं पड़ता। जिससे ये काम बदस्तूर चल रहा है। वहीं नगर के अन्य लोगों की भी शिकायत है कि डॉ सुनील ड्यूटी पर नहीं आते।