डीएम साहिबा! आजादी के 75 साल बाद भी एक अदद पानी टंकी के लिए तरस रहे इस गांव के लोग, आज भी पीते हैं कुएं का पानी
देवकली। क्षेत्र के कोरियाडीह गांव में आजादी के 75 साल बाद भी ग्रामीण जल निगम की टंकी के लिए लोग तरस रहे हैं। टंकी नहीं होने के कारण ग्रामीण मजबूर होकर कुएं का पानी पी रहे हैं। जो सक्षम हैं, वे हैंडपंप व सबमर्सिबल लगाकर अपना काम चला रहे हैं। गांव या आसपास जल निगम की टंकी न होने से गरीब परिवार के लोगों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है। पानी टंकी न होने की दर्द आज भी गांव के लोगों में है। कोरियाडीह गांव में लगभग 35 बीघा जमीन होने के बावजूद भी लेखपाल व प्रधान द्वारा आज तक जल निगम हेतु जमीन आवंटित नहीं कराई गई। 4 हजार की आबादी वाले इस गांव में अगर पानी टंकी होती तो ग्रामीणों को सुबह शाम पानी मिलता। ग्रामीणों ने विधायक जयकिशुन साहू व उच्चाधिकारियों का ध्यान गांव में जल निगम की टंकी बनवाने की तरफ आकृष्ट कराया है।