शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन पूजी गईं मां चंद्रघन्टा, केसर से बनी खीर से हुई पूजा





सैदपुर। शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां के चंद्रघन्टा स्वरूप की आराधना की गई, इस दौरान भोर से ही सैदपुर के सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। शेर पर सवार मां चंद्रघंटा की पूजा श्रद्धालुओं ने रीति रिवाजों से पीले या सुनहरे वस्त्र पहनकर की और मां को सफेद कमल व पीला गुलाब अर्पित किया। इसके बाद केसर से बनी खीर व दूध से बनी मिठाई, पंचामृत आदि का भोग लगाया। पुराणों के अनुसार मां के इस स्वरूप में उनके 10 हाथों में कमल, कमण्डल व शस्त्र है, माथे पर अर्ध चन्द्र होने से चंद्रघण्टा नाम पड़ा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कैंसर पीड़ित बच्चों को मिली सरकार की जीवनरक्षक सौगात, गोरखपुर के एम्स में संभव हो जाएगा कैंसर का इलाज
कोरोना काल के बाद फिर गुलजार हुए दुर्गा प्रतिमाओं के बाजार, कारीगरों ने भी दिखाया उत्साह >>