न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जखनियां। क्षेत्र के मनिहारी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी वंशीधर पाण्डेय व श्रीराम सिंह यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने झण्डारोहण किया, जिसके बाद बच्चों ने सलामी दी। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा योग, जिमनास्टिक, भारतीय व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भारतीय व्यायाम, विशेष प्रदर्शन, लोकगीत, समूहगान व योग में मेजबान बालिकाएं प्रथम रहीं। वहीं जिमनास्टिक में कम्पोजिट विद्यालय लालपुर हरी प्रथम रहा। खो-खो में उच्च प्राथमिक बालक-बालिका वर्ग में मेजबान प्रथम, खड़वाडीह द्वितीय, खो-खो प्राथमिक वर्ग में मोहब्बतपुर प्रावि प्रथम व कम्पोजिट विद्यालय बसिला द्वितीय रहा। कबड्डी उप्रा बालिका वर्ग में बसिला प्रथम, मेजबान द्वितीय, कबड्डी उप्रा बालक वर्ग में मनिहारी प्रथम व खड़वाडीह द्वितीय स्थान पर रहा। प्राथमिक बालक वर्ग कबड्डी में लालपुर हरी प्रथम, जगमलजोत द्वितीय, बालिका प्राथमिक वर्ग में मनिहारी प्रथम, खड़वाडीह द्वितीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के 50 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में सूर्य प्रताप राजभर प्रथम, अंजनी राजभर द्वितीय, अमन राजभर तृतीय, 50 मीटर बालिका वर्ग में रागिनी यादव प्रथम, कनिष्का दुबे द्वितीय व गोल्डी यादव तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर बालक वर्ग में प्रमोद यादव, शिवम कुमार व शिवम सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। बालिका वर्ग में श्रेया, अंजली कुमारी व नीतू राजभर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। 200 मीटर में अंजनी, अमन पाल व अमन राजभर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 400 मीटर में शिवाजी राजभर, प्रमोद यादव, राज राजभर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अंजली राजभर प्रथम रहीं। इसके अलावा अन्य कई प्रतियोगिताएं हुईं। इस मौके पर पंकज दुबे, सुजीत कुमार, मनोज प्रजापति, ध्रुव कुमार पाण्डेय, रामनरेश यादव, अखिलेश चौहान, राजेश यादव, दिवाकर यादव, राकेश कुमार मौर्य, अमित कुमार, पीयूष कुमार, यशवन्त कुमार, सन्तोष राम आदि रहे। संचालन ब्लाक खेल प्रभारी व ब्लाक स्काउट मास्टर सन्तोष कुशवाहा ने किया।