दुकान के लिए दवा खरीदने जा रहे अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत, मचा कोहराम





सादात। थानाक्षेत्र के हुरमुजपुर हाल्ट पर ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हो गई। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों में कोहराम मच गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। दोपहर करीब 12 बजे वृन्दावन गांव निवासी रामजन्म चौहान 56 अज्ञात हाल में पटरियों पर पहुंच गए। इस बीच आ रही कृषक एक्सप्रेस से कटकर उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची हुरमुजपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी अजय यादव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक के पुत्र रमाकांत चौहान ने बताया कि मृतक घर से दुकान के लिए दवा लेने मऊ जाने को निकले थे। न जाने कैसे और किन परिस्थितियों में वो वहां पहुंच गए और ट्रेन से कटकर उनकी जान चली गयी। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि वो डीएमयू ट्रेन पकड़ने के लिए पटरी पार कर रहे थे, तभी जखनियां से वाराणसी जा रही कृषक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। रामजन्म गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाते थे। घटना के बाद मृतक की पत्नी रामरति देवी समेत तीन पुत्र व दो पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब भारत को टीबी मुक्त बनाने में डाक विभाग बनेगा सारथी, राष्ट्रपति की अपील पर आगे आया विभाग
न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा >>