50 सालों बाद गांधी प्रतिमा का हो रहा जीर्णोद्धार, कराया जा रहा सुंदरीकरण





भीमापार। स्थानीय बाजार के गांधी चौराहे पर पचासों साल पहले स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा का जीर्णोद्धार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष यादव द्वारा कराया जा रहा है। प्रतिमा का निर्माण वर्ष 1958 में तत्कालीन प्रधान पन्ना लाल द्वारा कराया गया था। कालांतर में सब कुछ बदला लेकिन किसी ने कभी भी गांधी चौराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा की तरफ रूख नहीं किया। ग्र्रामीणों द्वारा लम्बे अरसे से गांधी प्रतिमा के जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की मांग पर प्रधान प्रतिनिधि ने प्रतिमा का जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पचासों वर्षों के बीच इस प्रतिमा में यह पहला बदलाव होगा। प्रतिनिधि ने बताया कि गांधी चौराहा पर बन रहे गांधी प्रतिमा स्थल पर टाईल्स लगाए जाएंगे और लाइटें भी लगवाई जाएंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीएम साहिबा! गाजीपुर में एक सरकारी अस्पताल ऐसा भी, भीमापार पीएचसी पर मरीजों संग हो रहा खिलवाड़
आईएएस आर्यका अखौरी ने डबल लॉक में ग्रहण किया गाजीपुर डीएम का पदभार >>