10 सालों से निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र के बाबत भाजपा नेता ने केंद्रीय मंत्री को दिया पत्रक, सैदपुर में हुए हादसे भी गिनाए





सैदपुर। क्षेत्र के सेहमलपुर गांव में बीते 10 सालों से निर्माणाधीन पड़े अग्निशमन केंद्र को पूरा कराने के बाबत भाजपा नेता अनूप जायसवाल ने केंद्रीय बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी को मांग पत्र सौंपा। जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया। अनूप जायसवाल ने बताया कि सेहमलपुर गांव में करीब 10 सालों से उक्त केंद्र का निर्माण शुरू है। आलम ये है कि अब वो केंद्र बनकर तैयार होने के पहले ही अपने जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। मंत्री को बताया कि बीते 2 सालों में अगलगी की कई बड़ी दुर्घटनाएं सैदपुर में हो चुकी हैं। लॉकडाउन के शुरूआती दौर में तो एक युवा व्यवसायी की जलकर मौत तक हो चुकी है। बताया कि गाजीपुर अग्निशमन केंद्र से सैदपुर की दूरी लगभग 45 किमी है। ऐसे में प्रक्रिया के साथ वहां से सैदपुर तक दमकल पहुंचने में करीब दो घंटे लग जाते हैं और तब तक सब कुछ राख हो चुका होता है। मांग किया कि केंद्र का निर्माण पूरा कराया जाए। इस मौके पर कार्तिक गुप्ता भी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध तमंचे संग शातिर बदमाश गिरफ्तार
संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, हेरोइन तस्करी गैंग का सरगना व 25 हजार का ईनामियां गिरफ्तार >>