संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, हेरोइन तस्करी गैंग का सरगना व 25 हजार का ईनामियां गिरफ्तार
जमानियां। स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हेरोईन तस्करी के मामले में फरार चल रहे अंतरराज्यीय तस्कर व गैंग के सरगना को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना के बाद जमानियां स्थित अंसारी मुहल्ला निवासी रईस उर्फ लईक को उसके घर से धर दबोचा। उसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। कोतवाल ने बताया कि बीते कई माह पूर्व 62 लाख रूपए की हेरोईन व अवैध पिस्टल आदि के साथ 5 अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसमें राजू यादव निवासी सब्बलपुर कलां, कृष्णाकान्त जायसवाल उर्फ सोनू निवासी सोनार टोली, रामजी सिंह निवासी ब्रह्मपुरा दक्षिण टोला बक्सर बिहार, सुदामा प्रसाद निवासी गुलामचक भोजपुर बिहार व अंकित राय उर्फ प्रिंस निवासी बेटाबर कलां शामिल थे। उस दिन वहां से पुलिस को चकमा देकर गैंग का सरगना रईस उर्फ लईक मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच मुखबिर की सटीक सूचना के बाद पुलिस ने सरगना को उसके घर से धर दबोचा। आरोपी पर 25 हजार का ईनाम घोषित था।