निजी खुन्नस में कंपोजिट स्कूल की 4 महिला रसोइयों को प्रधानाध्यापक ने भगाया, पहुंची पुलिस भी लेने लगी प्रधानाध्यापक का पक्ष, महिलाओं ने लगाई गुहार





सैदपुर। क्षेत्र के शंकरपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शुरू से तैनात 4 महिला रसोइयों को प्रधानाध्यापक ने भगा दिया। जिसके बाद पीड़िताओं ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी तो वहां पहुंची 112 पीआरवी के पुलिसकर्मी भी महिलाओं के ही विरोध में आकर स्कूल प्रबंधन के समर्थन में आ गए। जब वहां मीडिया टीम पहुंची तो वो स्कूल के प्रधानाध्यापक की जगह खुद ही उनका पक्ष रखने लगे। पुलिसकर्मियों ने कहा कि सरकार का आदेश है, जब उन्हें ग्राम समिति का हवाला दिया गया तो पुलिसकर्मी वहां से खिसक गए। गांव निवासिनी सुखदेइया, धनावती, राजमणी आदि 4 महिलाएं गांव में स्कूल स्थापित होने के बाद से ही रसोइयां तैनात हैं। उनका आरोप है कि जब वो सोमवार को खाना बनाने पहुंचीं तो प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय राजभर व वहां पर प्रधानाध्यापक रहे रणधीर सिंह ने निजी खुन्नस में उन्हें धक्का देते हुए भगा दिया। कहा कि यहां अब उन्हें काम नहीं करना है, वहां सिर्फ वही काम करेंगे जिनके बच्चे यहां पढ़ते हैं। यहां नई नियुक्ति होगी। जिसके बाद महिलाएं हक्की बक्की रह गईं। उन्होंने काफी प्रयास किया लेकिन जब वो नहीं माने तो उन्होंने 112 नंबर पर फोन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि वहां पहुंचे पुलिसकर्मी प्रधानाध्यापक कक्ष में पहुंची और जब बाहर निकली तो रसोईयों को ही गलत ठहराने लगे। जब वहां मीडिया टीम पहुंची तो पुलिसकर्मी ही उन्हें बताने लगी कि महिलाएं गलत हैं और प्रधानाध्यापक सही है। जब ग्राम समिति का हवाला दिया गया तो भी वो सरकारी आदेश की बात कर रहे थे और फिर चले गए। इधर टीम को देखकर प्रधानाध्यापक गोल मोल बात करने लगे। कहा कि किसी को नहीं हटाया गया है, फिर चारों को खाने बनाने भेज दिया गया। इधर जांच में बच्चों व रसोईयों ने बताया कि उन्हें मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिलता। रसोईयों ने बताया कि महीने में ज्यादातर चावल सब्जी ही बनाई जाती है। फल व दूध भी बच्चों को तब मिलता है, जब स्कूल में जांच आने वाली होती है। इसके अलावा जब तक मीडिया टीम स्कूल में रही, प्राथमिक स्तर को छोड़कर जूनियर स्तर की एक भी कक्षाएं नहीं चल रही थी और बच्चे यहां वहां घूम रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब अभेद नहीं रहा साइबर अपराधियों का किला, पहली बार 10 खाताधारकों के खातों में वापिस कराए गए ढाई लाख रूपए
गुजरात में 27 से शुरू होगी 36वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता, गाजीपुर के खिलाड़ी करेंगे यूपी का प्रतिनिधित्व >>