66वीं राज्य स्तरीय विद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए औड़िहार से आगरा रवाना हुई गाजीपुर की टीम





सैदपुर। वाराणसी मंडल की चैंपियन गाजीपुर की ताईक्वांडो टीम आगरा में आयोजित 66वीं प्रदेशीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए औड़िहार जंक्शन से रवाना हुई। बता दें कि बीते 2 व 3 सितम्बर को मंडल स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन गाजीपु के एमएएच इंटर कॉलेज में हुआ था। जिसमें गाजीपुर को टीम ने 25 स्वर्ण पदक दिलाकर चैंपियन का खिताब दिलाया था। इसमें गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त जिले के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव व मण्डल टीम के मुख्य कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित है। जिसमें प्रदेश भर के मंडल से चयनित खिलाड़ियों को ही एंट्री मिलती है। वाराणसी मंडल पंचम का चयन भी बीते 2 व 3 को हुआ था, जिसमें मेजबान गाजीपुर समेत वाराणसी, चंदौली व जौनपुर से खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। चयनित खिलाड़ियों को विदा करते हुए जिला खेलकूद परिषद के क्रीड़ा सचिव विजय शंकर राय, मंडल सचिव गोपाल प्रसाद, संयोजक शाहजहां खान, आकाश सिंह, कमरुद्दीन, अब्दुल मलिक खान आदि ने उन्हें जीत की शुभकामनाएं दीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर डायट में हुआ चख ले इंडिया कार्यक्रम का आयोजन, बिना आग जलाए प्रशिक्षुओं ने बनाए 30 तरह के व्यंजन
फरार गैंगस्टर का आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल >>