सैदपुर डायट में हुआ चख ले इंडिया कार्यक्रम का आयोजन, बिना आग जलाए प्रशिक्षुओं ने बनाए 30 तरह के व्यंजन





सैदपुर। नगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में ’फूड विदाउट फायर’ की थीम पर ’चख ले इंडिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका व प्रवक्ता अंकिता सिंह ने कार्यक्रम संपादित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपशिक्षा निदेशक उदयभान ने फीता काटकर किया। इस दौरान चख ले इंडिया में कुल 28 स्टाल पर लगभग 30 प्रकार के व्यंजन बने थे, जिन्हें बिना आग जलाए बनाया गया था। जिसमें उन्हांने झालमुड़ी, नीता मेहता फुलकी वाले, चटपटी चाट, सैंडविच, सनोज शिकंजी, कोल्ड कॉफी, पेड़ा, नारियल लड्डू, मुखिया जी का पेड़ा, कस्टर्ड फ्रूट चाट आदि बना था। इस दौरान उपशिक्षा निदेशक व वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक द्वारा सभी स्टाल पर बनाये गए स्वादिष्ट व्यंजनों को चखा गया तथा प्रशिक्षुओं को बेहतरीन साज-सज्जा, स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के लिए शुभकामनाएं दिया गया। इस मौके पर प्रवक्ता डॉ अनामिका, हरिओम प्रताप यादव, निधि, राजवंत सिंह, आलोक कुमार, सुमन तिवारी, डॉ मंजर कमाल, डॉ शाजिया, शिव कुमार पांडेय, राकेश यादव, अभय चंद्रा, गौरव, अखिलेश, अभिषेक, इंद्रजीत, साध्वी, आशुतोष, मुरली, प्रीति आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< व्यवसायी के आंखों के सामने से ढाई हजार में ढाई लाख के जेवर उड़ा ले गए उचक्के
66वीं राज्य स्तरीय विद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए औड़िहार से आगरा रवाना हुई गाजीपुर की टीम >>