मंडलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर ने लहराया परचम, चैंपियन बनकर जीत लिए 25 स्वर्ण पदक





गाजीपुर। जिले के बरबरहना स्थित एमएएच इंटर कॉलेज में 2 दिवसीय मंडलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का समापन शनिवार की देर शाम को हुआ। माध्यमिक शिक्षा विभाग की मण्डल क्रीड़ा समिति के तत्वावधान में आयोजित उक्त ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर की बालिका टीम ने 7 तो बालकों ने 18 समेत कुल 25 स्वर्ण पदक जीत कर मण्डल में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक व गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि निर्णायक मण्डल में मेजबान गाजीपुर से अब्दुल मलिक खान, शुभम मिश्रा समेत मिर्जापुर से अफसर खान, रायबरेली से अमित श्रीवास्तव, वाराणसी से अरशद रजा व चंदौली से दिलीप कुमार गुप्ता शामिल थे। प्रतियोगिता के संयोजक शाहजहां खान ने बताया कि इसमें गाजीपुर की टीम ने बाजी मार ली। वहीं चंदौली को दूसरा तो वाराणसी तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा जौनपुर की टीम को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। जिला क्रीड़ा सचिव विजय शंकर राय ने बताया कि मंडल की टीम आगरा में 10 से 12 सितंबर तक प्रदेश स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इस मौके पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव गोपाल प्रसाद, प्रवक्ता कमरुद्दीन, जमील खान, शम्स तबरेज खान, आकाश सिंह, संजीव सिंह, चंदौली टीम प्रबंधक वंशराज, अरुण कुमार, वाराणसी टीम प्रबंधक विमल राव, गाजीपुर टीम प्रशिक्षक विपुज कुशवाहा, ओमप्रकाश गुप्ता, बबलू पाल, जौनपुर टीम प्रबंधक अंकित सिंह, कोच आशुतोष सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक बार फिर गर्भवती के लिए जीवनरक्षक बनी 108 एम्बुलेंस, हुआ सुरक्षित प्रसव
ग्रापए के जखनियां तहसील के पदाधिकारियों का हुआ चयन, दोबारा अध्यक्ष बने मनोज, शानू महामंत्री >>