एमजेआरपी स्कूल में लगाई गई वार्षिक कला प्रदर्शनी, नन्हीं कूंचियों से बच्चों ने उम्मीदों को दी उड़ान
गाजीपुर। क्षेत्र के जगदीशपुरम स्थित महात्मा ज्योति राव फूले पब्लिक स्कूल में शनिवार को कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनी का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी के बीएचयू के कला संकाय की सहायक प्रवक्ता डॉ कनुप्रिया व विशिष्ट अतिथि डॉ शारदा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद कला प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों ने अपनी चित्रावलियों का प्रदर्शन किया। जिसमें कला, आर्ट एण्ड काफ्ट से संबंधित कलाकृतियों में भारत माता, आतंकवाद, स्वच्छ भारत अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव आदि से संबंधित चित्रावली, एम्बोस पेंटिंग, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व सर्व शिक्षा अभियान आदि विषयों पर बच्चों ने अपनी कूंची को बेहतरीन आयाम दिया था। जिसे लोगों ने जमकर सराहा। इस दौरान कला प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण विश्व प्रसिद्ध मोनालिसा की कॉपी पेंटिंग रही। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सह प्रबंधक संध्या कुशवाहा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी के बाबत हैरानी जताते हुए कहा कि छोटे बच्चों द्वारा अविश्वसनीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है। कहा कि इस कला प्रदर्शनी में लगायी गयी कलाकृतियों के माध्यम से समाज को आसानी से बदला जा सकता है। इस दौरान रक्षाबंधन पर आयोजित राखी मेकिंग व मेहंदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा, डॉ सुभाष चन्द कुशवाहा, राजीव गुप्ता, अनिल सिंह कुशवाहा, धनलक्ष्मी वर्मा, संतोष मिश्रा, दिनकर सिंह, नरेन्द्र कुशवाहा, हरि कुशवाहा आदि रहे। संचालन शैलेश सिंह व आभार प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने ज्ञापित किया।