हुआ एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को बीडीओ ने किया सम्मानित





देवकली। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा क्षेत्र के बड़हरा स्टेडियम में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय ओपेन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष सोन्हू पहलवान ने फीता काटकर किया। इसके बाद हुई 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मटखन्ना के विजय निषाद प्रथम, मलिकशाहपुर के सिद्धार्थ राजपूत द्वितीय, 400 मीटर दौड़ बालिका में तुरना की सीता कुमारी प्रथम, मठियां की ममता प्रजापति द्वितीय, 800 मीटर बालक वर्ग में मंझरियां के कैलेन्द्र यादव प्रथम, मलहटोला के आकाश चौधरी द्वितीय, तुरना के नेहाल सिंह तृतीय, बालिक वर्ग में ठेहुना की राधिका यादव प्रथम, रामपुर बंतरा की आरती बिन्द द्वितीय व शिवानी बिन्द तृतीय, 1500 मीटर बालक वर्ग में कैलेन्द्र यादव प्रथम, पचारा के मोनू कुशवाहा द्वितीय व चंदन निषाद तृतीय रहे। वहीं लांग जम्प में जेवल के ऋषभ सिंह प्रथम व गुलशन कुमार द्वितीय रहे। 50 किग्रा भारवर्ग कुश्ती में चकेरी के मिथिलेश यादव, 54 किग्रा में छपरा के लक्ष्मण निषाद, 58 किग्रा में पचारा के शुभम, 63 किग्रा में शेखपुर के अभिषेक यादव, 69 किग्रा में बरहपुर के राहुल ने जीत हासिल की। इसके अलावा कबड्डी, वॉलीबाल, भारोत्तोलन आदि खेल आयोजित किए गए। प्रतियोगिता के बाद बतौर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य ने विजेताओं को सम्मानित किया। कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इससे जहां तरफ शारीरिक विकास होता है, वहीं आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है। कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मात्र मार्गदर्शन व अच्छे प्रशिक्षण की आवश्यकता है। अध्यक्षता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आंचल सिंह व संचालन दिवाकर यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले के 163 ईएमटी को दिया गया प्रशिक्षण, और बेहतर मिलेगी सुविधाएं
छोटे से गांव में बना ऐसा लग्जरी पंचायत भवन कि होटल भी खा जाएं मात, प्रधान व प्रतिनिधि ने बदली लोगों की सोच >>