संकुल शिक्षकों की हुई बैठक, शिक्षण कार्य को रूचिकर बनाने पर हुई चर्चा
बहरियाबाद। क्षेत्र के लारपुर स्थित कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को संकुल शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें नोडल संकुल शिक्षक अवनी कुमार ने स्कूल रेडीनेस के तहत शिक्षकों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि शिक्षकों को टीएलएम का प्रयोग करते हुए बच्चों को अधिक से अधिक खेलकूद, ऑडियो-वीडियो एवं गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। जिससे शिक्षण रूचिकर होगा और बच्चे भी प्रेरित होंगे। नोडल सुमन चौहान ने शिक्षकों को कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए दीक्षा एप पर उपलब्ध प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए आवश्यक चर्चा की। बैठक में नोडल मनोज कुमार, अवधेश चौहान, रामअवध यादव सहित आराजी कस्बा सवाद न्याय पंचायत के सभी सभी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे। कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू श्रीवास्तव ने आभार प्रकट किया।