दो सप्ताह से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर, जहरीले कीड़ों के बीच अंधेरे में रह रहे लोग, 11 नलकूप बंद होने से सूख रही खेती





देवकली। क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित विद्युत उपकेन्द्र से संबंधित सोन्हुली गांव में दो सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर जल जाने के चलते पूरे गांव में आपूर्ति ठप है। भीषण उमस भरी गर्मी के बीच अंधेरे में लोग जीवन यापन को विवश हैं। जबकि ये मौसम जहरीले कीड़ों के निकलने का है। ऐसे में रात के वक्त बिजली के अभाव में जीवन बिताना काफी खतरनाक साबित हो रहा है। करीब दो सप्ताह पूर्व तूफान व बारिश के बीच यहां लगा 62 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया व तार टूटकर खेत में गिर गया। इस बाबत ग्रामीणों ने दर्जनों बाद विद्युत उपकेन्द्र तथा 1912 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका। ग्राम प्रधान मंसूर आलम, आजम अली आदि ने बताया उक्त ट्रांसफार्मर से 11 निजी नलकूपों को तथा पूरे गांव के लोगों को कनेक्शन मिलता है। अब ट्रांसफार्मर जलने के चलते धान की नर्सरी व सब्जियों की खेती सूख रही है। जेई ने बताया कि स्टॉक में ट्रांसफॉर्मर नहीं है। उपलब्ध होने पर ही लग पाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो उपकेंद्र व तहसील पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बीएड प्रवेश परीक्षा में महिमा ने बढ़ाई जनपद की महिमा, टॉप कर दिया विश्वविद्यालय
अमृत महोत्सव में छतों पर लगे तिरंगे को बंदर पहुंचा रहे क्षति, उतारने के लिए लोग कर रहे सरकारी आदेश का इंतजार >>