बीएड प्रवेश परीक्षा में महिमा ने बढ़ाई जनपद की महिमा, टॉप कर दिया विश्वविद्यालय





जमानियां। क्षेत्र के फूली गांव की महिमा सिंह ने पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीजीए टी-2 के बीएड की प्रवेश परीक्षा में 300 में से 196 अंक पाकर पूरे विश्वविद्यालय में टॉप किया है। महिमा के पिता यूपी पुलिस में हैं और मीरजापुर जनपद में तैनात हैं व मां गृहणी हैं। शुरू से ही होनहार महिमा ने 92 प्रतिशत से हाईस्कूल व 90 प्रतिशत से इंटर की परीक्षा जमानियां के सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल से पास की। इसके बाद बीएससी में हिंदू पीजी कॉलेज से 72 प्रतिशत हासिल किया। महिमा द्वारा विश्वविद्यालय टॉप करने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। महिमा ने बताया कि वो शिक्षक बनना चाहती हैं। घर पर भी वो अपने छोटे भाई प्रभात को पढ़ाती हैं। उपलब्धि का श्रेय उन्होंने मां-बाप के अलावा एयरफोर्स से सेवानिवृत्त बड़े पिता सिराज सिंह यादव को दिया। इस दौरान सत्येंद्र यादव, रामअवतार सिंह यादव, संजय यादव, अखिलेश यादव, अमित, भोला सिंह, शेषनाथ सिंह, हरदेव सिंह, भारत यादव, पारस यादव आदि ने उन्हें बधाई दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार की अपील, दो दिवसीय प्रतियोगिता में कई आयोजनों से लोगों को किया जागरूक
दो सप्ताह से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर, जहरीले कीड़ों के बीच अंधेरे में रह रहे लोग, 11 नलकूप बंद होने से सूख रही खेती >>