बारिश की भेंट चढ़ गया जन्माष्टमी का उत्साह, सुबह से धूप के बाद अचानक होने लगी बारिश





सैदपुर। जन्माष्टमी का पर्व सैदपुर क्षेत्र में बारिश की भेंट चढ़ गया। सैदपुर कोतवाली समेत कई स्थानों पर खुले में हो रहे त्योहार के आयोजन बारिश के चलते धुल गए। सैदपुर में बीते कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। जिसके चलते लोग भीषण गर्मी से परेशान थे। शुक्रवार को भी सुबह से ही तेज धूप थी। इस बीच शाम को मौसम ने अचानक पलटी मारी और बारिश शुरू हो गयी। जिसके चलते कोतवाली समेत कई स्थानों पर बनाई गई रंगोलियां आदि खराब हो गईं। कोतवाली के मुख्य रंगोली को तिरपाल डालकर बचाना पड़ा तो कुछ रंगोलियां बह गईं। इधर काफी समय बाद आज के ही दिन बारिश होने पर लोगों ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भारी बारिश के बीच ही हुआ था। हर साल आज के दिन बारिश होती है। आज भी बारिश के बीच ही उनका जन्म होगा। हालांकि बारिश के बीच कोतवाली में कार्यक्रम हुए। इस दौरान जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह समेत डीएन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता, भाजपा के जिला मंत्री संतोष चौहान आदि कार्यक्रम में पहुंचे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नर्क में तब्दील हुई सिंचाई विभाग चौराहा से विकास भवन चौराहे तक की सड़क, पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क को जस का तस छोड़ा
छुट्टी पर घर आई पॉलिटेक्निक छात्रा को सांप ने डंसा, मौत के बाद मचा कोहराम >>