निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल, संचालक हिरासत में
सादात। थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मजुई स्थित एक निजी अस्पताल में जच्चा और बच्चा की मौत से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बुधवार को अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सक की लापरवाही के चलते जच्चा और बच्चा की मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और अस्पताल संचालक को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। वहीं मृतका का शव लेकर परिजन श्मशान घाट चले गये। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। थाने के बाहर दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते की बात चल रही थी। गौरतलब है कि बिना मानक पूर्ण किये अवैध तरीके से चल रहे इस अस्पताल में पहले भी महिला की मौत हो चुकी है। बहरियाबाद के इब्राहिमपुर निवासी पेंटर मुकेश राजभर ने बताया कि उसने अपनी पत्नी सिंधू उर्फ इंदू को प्रसव पीड़ा होने पर मजुई स्थित गोविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद मंगलवार की शाम को पुत्री पैदा हुई, लेकिन कुछ देर के बाद ही नवजात की मौत हो गई। इसके बाद बुधवार की भोर में जच्चा की भी मौत हो गयी। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद इंदू की हालत और बिगड़ गई, लेकिन डॉक्टरों ने लापरवाही बरती। जिसके कारण बच्ची के बाद उसकी मां ने भी दम तोड़ दिया। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर डॉक्टरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत किया। पुलिस ने शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबपुर निवासी अस्पताल संचालक हरेंद्र यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतका का शव लेकर उसके परिजन सैदपुर श्मशान घाट चले गए। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।