सैदपुर कोतवाली में मनाया गया अनोखा रक्षाबंधन, राखी बांधने यहां से आयी बहनें





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में अनोखा रक्षाबंधन मनाया गया। जहां पर देवकली संच के एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया की आचार्य बहनों द्वारा पुलिसकर्मियों को राखी बांधी गयी। संच प्रमुख सीमा देवी के नेतृत्व में 30 बहनों ने कोतवाल तेजबहादुर सिंह व उपनिरीक्षकों समेत कोतवाली में मौजूद करीब 25 पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। इसके बाद सभी को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई तो भाईयों ने भी स्वेच्छा से उन्हें उपहार दिया। अंचल अभियान प्रमुख दुर्गेश यादव ने कहा कि इस आयोजन को करने का एकमात्र उद्देश्य ये है कि पुलिसकर्मी हमेशा त्योहार पर हमारी सुरक्षा में अपने ड्यूटीस्थल पर रह जाते हैं, और रक्षाबंधन जैसे पर्व पर भी अपनी बहनों से दूर रहते हैं। इसलिए उन्हें घर परिवार की कमी न खले, इसलिए ये आयोजन किया गया है। इस दौरान राखी बंधवाकर पुलिसकर्मी भी भावुक दिखे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन, मेधावियों को बीईओ ने किया सम्मानित
निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल, संचालक हिरासत में >>