काकोरी एक्शन डे पर कॉलेज में हुई वर्चुअल परिचर्चा, छात्रों को सुनाई गई क्रांतिकारियों की गाथा
सैदपुर। नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिग्री कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत काकोरी ट्रेन एक्शन डे पर वर्चुअल परिचर्चा आयोजित की गई। इस दौरान प्राचार्य डॉ. नीरज गुप्ता ने छात्रों को इस दिन का महत्व बताया। इसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों के योगदानों के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि अशफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल, वीर अब्दुल हमीद आदि क्रांतिकारियों ने देश को आजाद करने में अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। उनके साहस, बलिदान व देश के प्रति उनकी कटिबद्धता हमें हमेशा प्रेरित करती है। इस दौरान प्रवक्ता सुनील कुमार ने क्रांतिकारियों पर लिखी कुछ पंक्तियों को भी सुनाया। प्राचार्य ने कहा कि भारत के सभी बलिदानियों को याद करना भी उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर परिचर्चा में सभी 26 छात्रों समेत प्रवक्ता रामरूप आदि जुड़े रहे। संचालन डॉ. विभु सिंह व आभार आयुषी राय ने ज्ञापित किया।