जिले को मिला साढ़े 22 लाख कोविड प्रिकॉशनरी डोज लगाने का लक्ष्य, रविवार को जिले भर में लगेगा मेगा कैंप


ग़ाज़ीपुर। कोविड-19 खत्म नहीं हुआ है बल्कि कम हुआ है और इससे लड़ने के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क कोविड 19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं टीके के दोनों डोज लगवा चुके 18 से अधिक उम्र के लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव में 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों के लिए निःशुल्क प्रिकॉशन डोज से आच्छादित करने की शासन ने योजना बनाई है। जिसको लेकर रविवार को मेगा कैंप का आयोजन पूरे जनपद में किया जाएगा। जिसका शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर किया जाएगा। एसीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर समस्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क प्रिकॉशनरी डोज लगाने की घोषणा की गई है। जिसके क्रम में 7 अगस्त को जनपद में मेगा कैंप लगाया जाएगा। बताया कि मेगा कैम्प का आयोजन जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चिन्हित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर किया जाएगा। बताया कि पूरे जनपद में प्रिकॉशनरी डोज का लक्ष्य 22 लाख 58 हजार 375 है। उसके सापेक्ष अब तक 1 लाख 94 हजार 595 लोगों को ये डोज लग चुका है। बताया कि कोविड-19 के प्रिकॉशनरी डोज लगाने में 33 हजार 559 लोगों का टीकाकरण कर प्रथम स्थान पर, 23 हजार 669 डोज लगाकर सैदपुर दूसरे व 22 हजार 940 लोगों को डोज लगाकर मिर्जापुर तीसरे स्थान पर है।