बीएड परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा





जखनियां। थानाक्षेत्र के पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा में शनिवार की सुबह हो रही बीएड की परीक्षा में एक मुन्ना भाई अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। कॉलेज प्रशासन द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि मनीष यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा पकड़ा गया आरोपी मिथुन राजभर मुहम्मदाबाद गोहना के कोटनी का रहने वाला है। परीक्षा के दौरान पकडे़ जाने पर कॉलेज प्रशासन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। प्राचार्य डॉ सर्वेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि बीएड के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें दूसरे की जगह पर परीक्षा देते हुए एक मुन्नाभाई पकड़ गया। बताया कि सुबह की परीक्षा में पंजीकृत कुल 1615 परीक्षार्थियों में 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे और 1591 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस बाबत उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि प्राचार्य की सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा व महिला मोर्चा की हुई बैठक, हुआ तिरंगा वितरण
नजरबंदी के बीच 18 दिनों से कफन ओढ़कर धरने पर बैठे हैं दिव्यांगजन, डीएम व एसडीएम के खिलाफ की नारेबाजी >>