नजरबंदी के बीच 18 दिनों से कफन ओढ़कर धरने पर बैठे हैं दिव्यांगजन, डीएम व एसडीएम के खिलाफ की नारेबाजी





बहरियाबाद। सर्व समाज विकास मंच एवं जन कल्याण विकलांग सेवा समिति के दिव्यांग प्रबंधक रामविजय चौहान प्रशासन के विरोध में 18वें दिन भी कफन ओढ़कर धरने पर बैठे हैं। 18 दिनों तक प्रशासन द्वारा उन्हें नजरबंद करके रखा गया है। उनके अलावा अध्यक्ष कमलेश राम को भी पुलिस ने उनके घर पर नजरबंद किया है। जिसके विरोध में उनका धरना जारी है। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी व एसडीएम जखनियां के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और विरोध जताया। कहा कि वो दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जाना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें नजरबंद कर दिया और आज तक नजरबंद ही करके रखा है। कहा कि अपनी समस्या अपने मुखिया को बताने जाने के बदले में प्रशासन हिटलरशाही रवैया अपना रहा है। कहा कि मेरे साथ कई अन्य दिव्यांगजन भी कफन ओढ़कर धरने पर बैठे हैं। लेकिन आज तक हमारी सुधि लेने के लिए तहसील या जिले से कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। कहा कि जब तक मुख्यमंत्री हमें बुलाकर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन नहीं दे देते, हमारा धरना जारी रहेगा। इस मौके पर विक्रम सिंह, मुन्नीलाल राम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बीएड परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन हुए तीन माह बीते, अब तक शिक्षकों को नहीं मिल सका पारिश्रमिक >>