छात्राओं ने हाथों से राखी बनाकर सीमा पर तैनात भाईयों को भेजी राखियां





नन्दगंज। क्षेत्र के रेनबो मॉडर्न स्कूल की छात्राओं ने देश की सुरक्षा में सीमा पर तैनात भारत माता के वीर सपूतों को इस वर्ष भी राखी भेजी। जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने बाजार निर्मित राखियों के अलावा स्वनिर्मित राखी भी भेजी। छात्राओं ने बताया कि देश के दुर्गम सीमाओं पर तैनात हमारे सैनिक भाईयों द्वारा दी जा रही राष्ट्र सेवा का कोई मोल नहीं है। अगर हम सुरक्षित रूप से अपने परिवार के साथ निश्चिंत हैं तो इसका पूरा श्रेय राष्ट्र रक्षा में लगे सैनिक भाईयों को जाता है। कहा कि हम बहनों द्वारा भेजी हुई राखी उनके मनोबल को और बढ़ाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अतिरिक्त परीक्षा शुल्क वापिस कराने को लेकर 8वें दिन चला धरना, नौवें दिन से आमरण अनशन करेंगे छात्र
शिशु के लिए अमृत व वरदान होता है जन्म के एक घंटे तक का पहला गाढ़ा पीला दूध, गोष्ठी का हुआ आयोजन >>