बाहुबली मुख्तार अंसारी पर फिर आफत, उनकी पत्नी के नाम से दर्ज 50 लाख का भूखंड हुआ कुर्क

मोहम्मदाबाद। पूर्व विधायक व बाहुबली मुख़्तार अंसारी पर फिर से आफत आई है। एक बार फिर से गाजीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाहुबली की पत्नी अफशां अंसारी के नाम पर संपत्ति कुर्क की है। मुहम्मदाबाद नगर के जफरपुरा वार्ड की भू-संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर दिया। एसपी के अनुसार, 88 वर्ग मीटर की इस संपत्ति को मुख़्तार अंसारी ने अवैध तरीके से अपनी पत्नी के नाम पर अर्जित की है। इस संपत्ति कि कुल कीमत लगभग 50 लाख रूपए बताई जा रही है। एसपी रोहन पी. बोत्रे कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। बताया कि अब तक मुख़्तार अंसारी गैंग की करीब 19 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज