बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाएं, कई प्रकार की बीमारियों से बचाएं, बाल स्वास्थ्य पोषण माह का हुआ शुभारंभ
गोरखपुर। नौ माह से पांच साल तक के बच्चों के अभिभावक खुद आगे आकर बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाएं। इससे कई प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है। इस संदेश के साथ जिला महिला अस्पताल से बाल स्वास्थ्य पोषण माह का बुधवार से शुभारंभ हो गया। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ इंद्रविजय विश्वकर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बच्चों को दवा पिला कर अभियान का शुभारंभ किया। जिले में अभियान के दौरान करीब 5.14 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मौके पर अपील की कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रत्येक पात्र बच्चे को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित करें। कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। बच्चों के सम्पूर्ण पोषण में विटामिन ए का बहुत ही महत्व है। बच्चों को बिटामिन ए की खुराक देने के लिए डिस्पोजेबल चम्मच का ही प्रयोग किया जाना है। सीएमओ ने बताया कि सीएनएनएस (2016-18) की रिपोर्ट के अनुसार एक से चार वर्ष के 16.9 प्रतिशत बच्चे विटामिन ए की कमी से ग्रसित हैं, इसलिए हर बच्चे को विटामिन ए की कुल नौ खुराक दिए जाने का प्रावधान है। यह खुराक छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (छाया वीएचएसएनडी) सत्र के दौरान प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दी जाएगी। कोविड को देखते हुए विटामिन ए की खुराक देने में इस बात का ध्यान देना होगा कि सत्र पर एक समय में 10 से अधिक बच्चे एकत्र न हों। किसी को भी बुखार या खांसी तथा सांस लेने में तकलीफ हो तो वह सत्र पर न आए। अभियान के दौरान झरना टोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में चले सत्र में वहां की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शालिनी ने बताया कि विटामिन ए से बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है, रतौंधी रोग और कुपोषण से भी बचाव होता है। मानसिक दिव्यांगता में कमी आती है। एक साल में दो बार विटामिन ए की खुराक लेने से सभी कारणों से होने वाली मृत्यु् में 23 प्रतिशत कमी, खसरे के कारण होने वाली मृत्यु में 50 प्रतिशत कमी तथा अतिसार रोग के कारण होने वाली मृत्यु में 33 प्रतिशत की कमी आती है। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनके श्रीवास्तव, एसीएमओ आरसीएच डॉ नंद कुमार, डॉ एके चौधरी, डॉ नंदलाल कुशवाहा, केएन बरनवाल, डीपीएम पंकज आनंद, डॉ कमलेश, यूनिसेफ से डॉ हसन फहीम, एआरओ एसएन शुक्ला, अमरनाथ जायसवाल, एलटी बीबी सिंह, एएनएम सोनबाला, शोभा आदि मौजूद रहीं।