एक सप्ताह से गायब हुआ साजन, झाड़ियों समेत नदियों किनारे मीलों तक पुलिस ने की तलाश





जखनियां। क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव से बीते 25 जुलाई से ही लापता बालक के अब तक न मिलने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका में परेशान हैं और यहां वहां की खाक छानने को विवश हैं। गांव निवासी साजन वनवासी 12 पुत्र मजनू वनवासी बीते 25 जुलाई को घर से खेलने के लिए अपने साथियों संग निकला। देर रात तक जब वो वापस नहीं आया तो परिजन उसकी खोजबीन को निकले। एक सप्ताह तक पता न चलने पर उन्होंने थाने में तहरीर दी। जिसके बाद उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव ने गांव के पास रनिया पोखरी में पानी कम होने से गांव के ही दर्जनों युवाओं के साथ पोखरे के अंदर व काफी दूर तक फैले सरपत व झाड़ियों, नालों आदि के अलावा मंगई नदी के किनारे खोजबीन की। लेकिन कोई पता नहीं चला। कहा कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए खोजबीन की जा रही है, जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< युवक के नृशंस हत्यारे सगे भाई गिरफ्तार, बहन से प्रेम संबंध नहीं गुजरा नागवार, दुपट्टा खींचता देख की थी हत्या
बीएड के द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा का हुआ आयोजन, 1279 में 17 ने नहीं दी परीक्षा >>