युवक के नृशंस हत्यारे सगे भाई गिरफ्तार, बहन से प्रेम संबंध नहीं गुजरा नागवार, दुपट्टा खींचता देख की थी हत्या





गाजीपुर। बीते दिनों जमानियां के खिजिरपुर अलीपुर में हुई युवक की नृशंस हत्या का खुलासा 36 घंटों के अंदर हो गया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। हत्यारोपियों ने बताया कि उन्होंने उनकी बहन संग छेड़खानी करने पर हत्या की थी। पुलिस अधीक्षक ने दोनों हत्यारोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि 31 जुलाई को खिजिरपुर अलीनगर निवासी असगर उर्फ टीपू पुत्र अब्दुल कादिर की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। मामला आशनाई से जुड़ा था। जिसके बाद मृतक के भाई अशरफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी। इस बीच सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सूचना के आधार पर जमानियां के ताजपुर चट्टी के पास कोतवाल व क्राइम ब्रांच प्रभारी चेकिंग करने लगे और वहां से दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अपना नाम अरबाज व मेराज बताया। दोनों सगे भाई हैं। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व घटना के समय पहने हुए कपड़े भी बरामद किए गए। बता दें कि मृतक टीपू का हत्यारोपियों की बहन से प्रेम संबंध था और वो उससे शादी करना चाहता था। इसी बात पर युवती के परिजनों से मृतक का विवाद भी हुआ था। इस बीच बीते 29 जुलाई को मृतक युवती के घर गया था। जिसका पता हत्यारोपियों को चला तो उन्हें 31 जुलाई को टीपू की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्यारोपियों ने कहा कि मृतक ने उनकी बहन संग दुपट्टा खींचकर छेड़खानी की थी जो उन्हें नागवार लगी। जिससे उन्होंने हत्या कर दी। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। कप्तान रोहन पी. बोत्रे ने 36 घंटों में खुलासा करने पर टीम को 10 हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की। टीम में कोतवाल वंदना सिंह, एसआई कृपेन्द्र प्रताप सिंह, कां. क्रांति सिंह पटेल, सुभाष यादव, मकां शालिनी पाठक, स्वाट टीम के उपनिरीक्षक सुनील तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छठें दिन भी जारी रहा छात्रों का प्रदर्शन, परीक्षा नियंत्रक पर आरोप के साथ कुलपति को भेजा पत्रक
एक सप्ताह से गायब हुआ साजन, झाड़ियों समेत नदियों किनारे मीलों तक पुलिस ने की तलाश >>